नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 9.05.2023 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह,किशोर न्याय बोर्ड अल्मोड़ा व राजकीय संप्रेक्षण गृह में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि विवादित किशोरों से वार्ता की गयी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे उक्त गृह में साफ-सफाई रखे और मौसम को ध्यान मे रखते हुए उचित भोजन की व्यवस्था करें। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा उक्त गृह के ऑफिस कक्ष, एक वेटिंग कक्ष, तीन संवासी कक्ष, एक मेडिकल कक्ष, एक लाईब्रेरी कक्ष, एक भोजनालय कक्ष, एक किचन जिससे लगा स्टोर है, का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुश्री नीलिमा भट्ट, देवेंद्र कुमार एवं प्राविधिक कार्यकर्ता गोविंदी बिष्ट उपस्थित रहे।