
देहरादून। अगर आप किसी कॉलेज से स्नातक (यूजी) कर रहे हैं तो छह सेमेस्टर में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने होंगे, तभी ऑनर्स की डिग्री मिलेगी। यदि इससे कम अंक आए तो बीए, बीएससी और बीकॉम की सामान्य डिग्री मिलेगी। वहीं पीजी के लिए दो साल की पढ़ाई करनी पड़ेगी। नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान किया गया है। लिहाजा, डिग्री-पीजी कॉलेज अपने स्तर से छात्रों को जागरूक कर रहे हैं। 66 छात्रों को अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक छह सेमेस्टर में आए तो ही ऑनर्स डिग्री मिलेगी। इसके बाद पीजी भी एक साल में हो जाएगी। लेकिन, जानकारी के अभाव में छात्र पहले की तरह कम क्लास दे रहे हैं, क्योंकि पहले 55-60 प्रतिशत में भी काम चल जाता था। छात्रों से अपील है कि अब नियमित क्लास दें, ताकि वे अच्छे अंक लाकर ऑनर्स डिग्री पा सकें। -डॉ. केआर जैन, प्राचार्य डीएवी पीजी कॉलेज नई शिक्षा नीति में ग्रेजुएशन को चार साल कर दिया गया है। और, चौथे साल में ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी। इसके लिए पहले तीन साल यानी छह सेमेस्टर तक 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने अनिवार्य हैं। अगर इससे कम अंक आए तो ऑनर्स डिग्री नहीं दी जाएगी।साभार न्यूज़ हिन्दुस्तान