
खटीमा। आज दिनाँक 12 मई 2023 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गढ़वाल के प्रथम सांसद एवं उत्तर-प्रदेश सरकार में दशकों मंत्री रहे बलदेव सिंह आर्य जी की 111 वीं जयंती के अवसर पर बलदेव सिंह आर्य जी के पराक्रमी जीवन पर केंद्रित *बीसवीं सदी के नायक बलदेव सिंह आर्य* स्मृति स्मारिका का विमोचन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आवास खटीमा में किया गया , शैलशिल्पी विकास संगठन के एक शिष्टमंडल ने आज सुबह आर्य जी की 111 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निवास खटीमा में पहुँचकर स्मारिका का विमोचन किया गया , इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी जी ने प्रदेश वासियों को बलदेव सिंह आर्य जी की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये , शैलशिल्पी विकास संगठन द्वारा प्रकाशित स्मारिका के लिये संगठन को बधाई दी गई । स्मारिका का सम्पादन संगठन के अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार विकास कुमार आर्य द्वारा किया गया,शिष्टमंडल में संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, संगठन के महासचिव सतीश प्रकाश ,कोषाध्यक्ष केसीराम निराला(सेवानिवृत्त रेंजर), पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार, अनिल कुमार पूर्व प्रधान लालपुर ,ललिता प्रसाद ,राहुल कोली आदि मौजूद रहे !