अल्मोड़ा 4 सितबंर जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा की यहां शिखर होटल में संपन्न बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डा दीवान नगरकोटी जिला अध्यक्ष व राजेंद्र रावत जिला महासचिव निर्वाचित किए गए।
वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के संरक्षक डॉ हयात सिंह रावत की देखरेख में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ दीवान नगरकोटी अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मनराल ,गणेश पांडे दन्या, आनंद नेगी रानीखेत , राजेंद्र रावत महासचिव , एम डी खान उप सचिव, शिवेंद्र गोस्वामी प्रचार मंत्री, प्रमोद जोशी कोषाध्यक्ष, किशन जोशी संगठन मंत्री चुने गए इसके अलावा नवीन उपाध्याय, नवीन सनवाल, चंदन नेगी नसीम अहमद , पवन नगरकोटी को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया जबकि डॉ हयात सिंह रावत संरक्षक चुने गए बैठक में राजेंद्र रावत, नसीम अहमद ,प्रमोद जोशी ,शिवेंद्र गोस्वामी दीपक मनराल, आनंद नेगी, एम डी खान, चंदन नेगी, नवीन उपाध्याय, डॉ हयात सिंह रावत, डॉ दीवान नगरकोटी, हिमांशु लटवाल,प्रकाश चंद आर्य, एसएस कापकोटी ,किशन जोशी पवन नगरकोटी, कपिल मल्होत्रा गोपाल नाथ गोस्वामी, नवीन उपाध्याय दया कृष्ण कांडपाल , रमेश जोशी गणेश पांडे ,दिनेश भट्ट ,आनंद नेगी आदि मौजूद रहे बैठक में के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर बल देते हुए पत्रकारों के हितों के संरक्षण का संकल्प लिया।
राजेंद्र रावत