देहरादून। दुबई में आयोजित यूथ एशियन मुक्केबाजी में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली मुक्केबाज निवेदिता कार्की का दून पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया। आईएसबीटी बस स्टैंड पर पहुंचते ही निवेदिता के माता पिता समेत बॉक्सिंग कोच दुर्गा थापा, खेल विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र भट्ट,मोहब्बेवाला पार्षद मोहन थापा, सुभाषनगर के पार्षद रमेश कुमार मंगू, चंद्रबनी प्रधान, विरेन्द्र सिंह, ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, रविन्द्र रावत, स्पोटर्स कालेज में बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर, उमेश मौर्य, अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग, नेहा सिंह, जितेन्द्र बुटोइया, अरुण क्षेत्री आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। निवेदिता की कोच व देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री ने बताया कि निवेदिता टीम के साथ दुबई से दिल्ली पहुंची थी। जहां से वह टीम के साथ अपने राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर रोहतक गई और फिर वहां से बस के जरिए दून पहुंची है। आईएसबीटी पर देहरादून जिला बॉक्सिंग संघ ने उनके सम्मान में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया।