
रानीखेत। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति रानीखेत /न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा दिनाँक 16/5/2023 को कुमाऊं आर्मी रेजीमेंट वेलफेयर सेन्टर रानीखेत में कामगारों के मध्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कामगारों को(असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नालसा(नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं)योजना 2015 व सामाजिक मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में व साइबर अपराध,महिलाओं के अधिकार, एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, कर्मकार प्रतिकार अधिनियम, सालसा/नालसा ऑनलाइन पोर्टल,स्थायी लोक अदालत की भूमिका और लाभों के बारे में जानकारी दी गयी कर्मकारो को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जैविक अजैविक कूड़े के सम्बन्ध में बताया गया और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गयी। शिविर में पैनल अधिवक्ता,पैरा लीगल वालंटियर,पुलिस विभाग,उपस्थित रहे।