
अल्मोड़ा। थाना चौखुटिया ने मारपीट व गाली गलौच के वांरटी कुलदीप मेहरा निवासी ग्राम हाट कवाधार, थाना चौखुटिया को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया, वही दूसरी तरफ अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालक सूरज बिष्ट निवासी खूट, अल्मोड़ा के बाईक में ट्रिपल राईडिंग कर रैश ड्राईविंग करने पर उसकी बाईक सीज की गयी।