हरिद्वार दिनांक 20 मई 2023 को ग्राम लिब्बरहेडी जिला हरिद्वार उत्तराखंड में मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के द्वारा कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम लगाया गया। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं, कोर्स, हायर एजुकेशन लेने के लिए छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त कर सकते हैं आदि के बारे में जानकारी दी गई। अवनीश यादव फाउंडर ओंटा एकेडमी एवं बिजनेस सलाहकार के द्वारा फाइनेंशियल एजुकेशन के ऊपर बात रखी गई, डॉक्टर मुनेंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी व इंजीनियर अभिषेक कटारिया के द्वारा विद्यार्थियों को टेक्निकल एजुकेशन के बारे में समझाया गया और ललित कुमार जी के द्वारा सोशल एजुकेशन के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इसी के साथ ही पवन कुमार जी पीसीएस अधिकारी के द्वारा विद्यार्थियों को आईएएस और पीसीएस की परीक्षाएं संबंधित और उनमें कैसे सफल हो सकते हैं इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आदेश गौतम के द्वारा छात्राओं को आज के दौर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया। इसी के साथ ही उत्तराखंड के दौरे पर आए मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश प्रजापति के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिनके द्वारा बहुत महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के बीच में साझा की गई। साथ ही उपस्थित रहे अन्य कार्यकर्ता लोकेश अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिजनौर अभिरंजन गौतम बामसेफ फुल टाइमर एक्टिविस्ट हरियाणा इंजीनियर अनुज कुमार राज्य प्रभारी उत्तराखंड ।