
अल्मोड़ा रानीखेत पुलिस द्वारा वाहन पिकअप में चीड़ के 34 तख्ते व 15 बल्ली के अवैध परिवहन करने पर 02 व्यक्तियों नारायण सिंह बोरा निवासी सोमेश्वर, अल्मोड़ा व प्रताप सिंह निवासी ग्राम बजगल, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद वन सम्पदा चीड़ की लकड़ी व वाहन पिकअप सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन अधिनियम के अन्तर्गत वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।