हल्द्वानी आज दिनांक 21/05/2023 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की कुमाऊं मंडल की बैठक हुई जिसमें सदस्यता अभियान और आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा पार्टी के विस्तार पर चर्चा की गई इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने को कहा उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 2024 के चुनाव में जीत के लिए अभी से संकल्पबद्ध होकर कार्य करना होगा तथा कार्यकर्ताओं को आपस में तालमेल बनाकर कार्य करना होगा तभी हम लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो पाएंगे उन्होंने सदस्यता अभियान व गांव तथा वार्ड स्तर पर बैठक कर पार्टी की नीतियों सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। बैठक का संचालन राज्य उपाध्यक्ष हरीश मौर्य ने किया इस अवसर पर सचिन चंद्रा को नैनीताल का जिला महासचिव व ललित मोहन को जिला संगठन सचिव व विधानसभा प्रभारी हल्द्वानी चुना गया बैठक में जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर भूपेंद्र सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष नैनीताल चंदन राम, योगितादीप, अमर सिंह सैनी, आर बी राम,मू़.राजन प्रताप, सुधीर कुमार शामिल थे इस अवसर पर कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें हरीराम, हेमंत प्रसाद, राहुल नाथ, नवीन नाथ,पी आर आर्या, राहुल आर्य, आदि लोग शामिल थे।

