
कोटद्वार आज शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रेणास्रोत पूर्व सैनिक, समाजसेवी दिवंगत जगमोहन सिंह आर्य की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगठन द्वारा उत्तराखंड रत्न,कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय वार्ड नं 22 सिम्मलचौड़ कोटद्वार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवा सुरेंद्र लाल आर्य,सेवानिवृत्त DFO धीरजधर बछुवान, शिक्षक नेता अनूप कुमार पाठक,सेवानिवृत्त रेंजर केसीराम निराला ,बुद्धिप्रकाश ,जगदीप, हर्ष कुमार आदि उपस्थित हुए ।