
रुद्रपुर चम्पावत पुलिस के जवान कैलाश राम द्वारा किया गया जवाहरलाल नेहरु जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में 76 वी बार रक्तदान गरीब व्यक्तियो को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराएं जाने का है लक्ष्य वर्ष 2004 से रुड़की,हरिद्वार से रक्तदान करना शुरू किया। एक गर्भवती महिला को पहली बार ब्लड दिया था, तब से उक्त आरक्षी का लक्ष्य कम से कम 100 बार रक्तदान करना है