
बागेश्वर अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के नेतृत्व में शिक्षकों ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के कमजोर परीक्षा फल एवं सुगम दुर्गम के मानकों के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर के माध्यम से निदेशक विद्यालयी शिक्षा देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग द्वारा विगत सप्ताह अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षा फल एवं इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा सुगम दुर्गम संबंधी पत्र निर्गत किए गए है जिससे इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक सीधे प्रभावित हो रहे हैं इस संबंध में शिक्षक एसोसिएशन द्वारा इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पक्ष व एसएमएस निम्नांकित प्रस्तुत की जा रही हैं नंबर 1 बोर्ड परीक्षा में निम्न प्रदर्शन के लिए मात्र शिक्षक को दोषी ठहराना अनुचित है निम्न परीक्षा फल के लिए पूर्व से हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से कराना परीक्षा केंद्रों का छात्रों के विद्यालय से दूर होना बहुत से विद्यालयों में छात्रों का मानक से अधिक होना पिछली कक्षाओं से ही छात्रों की विषय गत कमजोरी होना सीबीएसई पैटर्न की परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षकों का किसी प्रकार से प्रशिक्षण नादया जाना आदि इसके बहुत से कारण है इन सब कारणों के लिए मात्र शिक्षक ही दोषी नहीं हो सकता है. इस कमजोर परीक्षा फल की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से विभाग की भी होनी चाहिए.
नंबर दो बोर्ड परीक्षा के पूरक परीक्षा के लिए छात्र हित में मां जून के ग्रीष्मावकाश में विद्यालय खोलने आवश्यक हो तो संबंधित शिक्षकों को इस अवधि का अर्जित अवकाश दिया जाना चाहिए नंबर 3 इन विद्यालयों में परीक्षा द्वारा चयनित और पूर्व से कार्य शिक्षकों के लिए सुगम दुर्गम व स्थानांतरण के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित करना अनुचित है यो नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है जबकि पूर्व से ही इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्क्रीनिंग से पृथक कर दिया गया था अब दोनों शिक्षकों के लिए एक विभाग एक विद्यालय एक पद होने के बाद भी अलग-अलग मानव निर्धारण करना अनुचित है. इससे इन विद्यालयों में कारक शिक्षकों के मनोदशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए इस व्यवस्था को समाप्त करते हुए चाइनीस और पूर्व से ही विद्यालय में कारक शिक्षकों के लिए सामान मानक निर्धारित की जानी चाहिए
अतः महोदय से विनम्र अनुरोध अनुरोध है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्य शिक्षकों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए उनका उचित समाधान करने की कृपा कीजिएगा
ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार टम्टा, गोविन्द प्रकाश आलम, रामपाल,सुरेश राम उपस्थित रहे!