नूरपुर नूरपुर ब्लाक के गांव सैदपुर माफी निवासी वाल्मीकि समाज के गरीब मजदूर के बेटे मुक्तेंदर ने यूपीएससी परीक्षा में 819 वीं रैंक प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव सैदपुर माफी निवासी मुक्तेंदर पुत्र सतीश वाल्मीकि ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के निजी स्कूल से पूर्ण कर लक्ष्य कॉलेज स्योहारा से बीएससी परीक्षा पास कर सेल्फ स्टडी से आई ए एस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मुकतेंदर ने आईएएस की परीक्षा की तैयारी घर पर ही गूगल व यूटयूब के जरिए की। मंगलवार को यूपीएससी का परिणाम देख वह और उसके परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुक्तेंदर बताते है कि उनका विकल्प विषय इतिहास रहा है। वह दूसरा प्रयास में सफलता की मंजिल पर पहुंचा है। पहले प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंच पाया था। उनका कहना है कि आईएएस बनना उनका लक्ष्य था। वह समाज में गरीबी, सामाजिक असमानता को दूर करने के क्षेत्र में कार्य करना उनकी मंशा है। मुक्तेंदर के पिता सतीश वाल्मीकि कोल्हू पर मजदूरी करते हैं। मुक्तेंदर की सफलता पर पिता सतीश माता कविता ने शुभाशीष दिया और उनके परिवार रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!