कैथल जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 239 वें दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कैथल व कलायत के सचिव बलवंत राय धनौरी ने की। बलवंत राय धनौरी ने धरने पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति वर्ष सरकारी आंकड़ों के अनुसार 15168 किसान आत्महत्या करते है, अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि सुरेश द्रविड़ ने कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर मिलकर हमेशा कर्मचारियों के हितों में आवाज उठाई है,चाहे पूर्व में वे किसी भी दल की सरकार रही है लेकिन मौजूदा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार तार कर दिया है, अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटकर यह देश महान नहीं बन सकता बल्कि इससे अपने वास्तविक मूल्यों को भी खो देगा, मौजूदा सरकार को जनतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए। आज के पड़ाव पर बलजीत सिंह सच्चाखेड़ा, सतबीर प्यौदा,आभे राम कसान, हजूर सिंह सौंगरी, कलीराम प्यौदा, रामेश्वर तितरम,भीम तितरम, रामचन्द्र जाखौली, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, रामकिशन चंदाना, ऋषि राम गुराना, रामशरण गुल्याणा, बलवंत सिंह रेतवाल जाखौली, मियां सिंह आदि भी उपस्थित थे।