
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ व एससी बीसी एकता मंच,चमार महासभा कैथल एवं अन्य सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 23 मई को उपायुक्त कैथल जगदीश शर्मा से उनके निवास स्थान पर मिला और सुरेश द्राविड़ जेबीटी शिक्षक के खिलाफ दर्ज देशद्रोह का मामला रद्द करवाने के बारे में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल हजरस के राज्य उपप्रधान दलबीर राठी ने बताया कि दिनांक 8 सितंबर 2022 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा नई शिक्षा नीति के विरोध में तथा बंद किए गए कन्या स्कूलों को दोबारा खुलवाने के लिए,चिराग योजना के विरोध में कमलेश डांढा राज्य मंत्री हरियाणा सरकार के आवास पर प्रदर्शन किया गया था, इस प्रदर्शन के दौरान बहुत सारे साथियों ने अपनी बात रखी थी ,इसी संदर्भ में शिक्षक सुरेश द्रविड़ ने भी अपना संबोधन किया था,उन्होंने निजीकरण के विरोध में आवेशित भाषा में अपनी बात कही थी इसलिए आपसे निवेदन है कि इंसानियत और मानवीय आधार पर इसका निपटारा किया जाए तथा सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जाए ।इस अवसर पर हजरस के राज्य उपप्रधान दलबीर राठी, हजरस कैथल के प्रधान राजबीर सिंह,आल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एंप्लाइज फेडरेशन के जिला प्रधान राजेश सिंहमार, चमार महासभा कैथल के प्रधान राजपाल सिंह, एससीबीसी एकता मंच के महासचिव सुरेश लोधर, मूलनिवासी संघ के प्रधान कमल कांत वर्मा, पिछड़ा वर्ग के जिला प्रधान बलवीर शास्त्री, अम्बेडकर सभा के प्रधान रामेश्वर किठाना,हुशन कुमार, रघुबीर मैहरा, रामफल राठी, सुभाष जांगड़ा, गुरुदेव, रामनिवास, रामेश्वर दास, इन्द्र सिंह,भीम सिंह, जगदीश, रामसरुप,लाल सिंह आदि उपस्थित थे।