कैथल महिला पहलवानों के समर्थन में अनेक सामाजिक और कर्मचारी संगठनों के साथी जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी दिन रात के पड़ाव स्थल पर इकट्ठा हुए। अर्जक संघ का आज स्थापना दिवस भी था,आज का दिन समता दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कैथल में प्रदर्शन किया गया तथा उपायुक्त कैथल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से महिला पहलवानों के लिए न्याय की मांग की गई। तथा बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन भी किया गया। उसके बाद जिला उपायुक्त कैथल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला उपायुक्त के कार्यालय में न होने के कारण तहसीलदार कैथल को ज्ञापन सौंपा गया। आज के प्रदर्शन में बिजेंद्र मोर, ओमपाल भाल, विक्की टांक, राजेश बैनिवाल, शमशेर कालिया, अमरनाथ किठानिया, रोशन लाल पंवार, राजेन्द्र राविश, बलबीर पहलवान, संदीप गिल, टीपू सामरिया, रमेश खुराना, इंद्र सिंह धानिया, प्रदीप कुराड़, मास्टर रिसाल सिंह, बलबीर गुम्बर आदि भी उपस्थित थे।