अल्मोड़ा 01 जून, 2023 जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में बनाये गये अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु विकास खण्ड हवालबाग एवं विकास खंड ताड़ीखेत में किये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त आज संयुक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार राजेश सिंह विकास भवन सभागार में इन कार्याें की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड हवालबाग के ग्राम वल्सा, विकास खण्ड ताडीखेत सोनी बिनसर मे बने अमृत सरोवरों सहित निर्माणाधीन गगास बॉध व रानीखेत में बनी रानीझील का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन बने अमृत सरोवरांे के आस पास हमें और अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में पानी की उपलब्धता बनी रहे जिससे जल संरक्षण होने के साथ ही जल संर्वद्धन बना रहे। संयुक्त सचिव ने कहा कि जल संरक्षण हेतु जो वृक्षों का रोपण किया जा रहा है उन पौधों की देखाभाल भी अवश्य रूप से की जाय। उन्होंने कहा जगह-जगह से चाल-खालों का निर्माण किया जाय। उन्होंने कहा कि हमें नौैलों व धारों का संरक्षण करने की आवश्यकता है। संयुक्त सचिव ने कहा कि जनपद अन्तर्गत कैच द रैन अभियान के अन्तर्गत जो कार्य किये है जल संरक्षण व जल संर्वद्धन लिये उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण के मिलकर आगे आना होगा। कोसी पुर्नजनन अभियान समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पावर पांइट के माध्यम से कोसी पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण हेतु किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, केन्द्रीय भूजल बोर्ड इबादुर रहमान, परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।