अल्मोड़ा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा0 दीपक मुरारी ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा में एक दिवसीय स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्वरोजगार कैमप की अध्यक्षता मुरली मनोहर वार्ड की वार्ड मैम्बर दिप्ती सोनकर द्वारा की गयी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में 25 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रतिभागियों को जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन, खादी ग्रामोद्योग विभागों द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।