अल्मोड़ा विधानसभा भृमण कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा धारी , खुट एवं ग्रामसभा रोन में दर्जनों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा , वही ग्रामीणों ने प्रभारी के समक्ष ग्राम सभा की प्रमुख समस्याएं रखी प्रभारी ने समस्याओं को सज्ञान में लिया तो पता चला कि ग्रामवासियों को जनप्रतिनिधियों एवं प्रसासन द्वारा गुमराह किया जा रहा है , जिन लोगों को आवास की आवश्यकता है जिनके घरों की हालत जर्जर हो चुकी है उन्हें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है यह लाभ उन लोगों को मिला है जिनके पास रहने के लिए पहले से ही पक्के मकान थे , वही प्रभारी को ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्डों में इतनी बड़ी धांधली की जा रही है जो गरीब और जरूरत मन्द है उसे बीपीएल राशन कार्ड का लाभ नही मिल रहा है , इसका लाभ ऐसे परिवारों को दिया जा रहा है जो सुख सम्पन्न परिवार है , कितने ऐसे परिवार भी बीपीएल का फर्जी लाभ उठा रहे है जिनके परिवार में लोग सरकारी नोकरी में भी कार्यरत है , विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुवे कहा कि इन राष्टीय दलों ने हमेशा गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का मजाक बनाया है , इनके प्रतिनिधियों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की हमेशा अनदेखी की है, इन राष्टीय पार्टी के प्रतिनिधियों ने हमेशा रसूकदार एवं आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करवाया , और मजबूर , बेघर , गरीब आम इंसान को को सिर्फ वोट की राजनीति में ये राष्टीय दल बाटते रहे , विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि इन राष्टीय पार्टीयों की मनमर्जी अब अल्मोड़ा विधानसभा में नही चलेगी , अब उत्तराखंड क्रांति दल गरीब को उसका अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ेगा , प्रभारी ने कहा जल्द से जल्द जिलाधिकारी को इन ग्रामवासियों की समस्या से अवगत कराने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा , यदि प्रसासन ने अनदेखी की तो युकेडी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मुख्यतः पूर्व ग्रामप्रधान खुट मनोज कुमार ,वर्तमान बीटीसी मेम्बर तारा राम , गिरिश लाल, हरीश लाल, किशन पांडेय, जगदीश लाल, इंद्र लाल , कृष्ण राम , सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की