अल्मोड़ा-9-सितंबर यहां दुग्ध उत्पादकों ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेज कर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि ₹6 प्रति लीटर करते हुए शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की है इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों ने प्रोत्साहन राशि को छोड़कर दुग्ध क्रय मूल्य महंगाई को देखते हुए ₹40 प्रति लीटर दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने की मांग की इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों ने पशु आहार अनुदान उत्पादकों के खाते में सीधे दिए जाने के स्थान पर दुग्ध संघ से अनुदान घटाकर कम मूल्य पर समितियों को दिए जाने की भी मांग की है दुग्ध उत्पादकों ने हेड लोड दर ₹1 प्रति लीटर प्रति किलोमीटर किए जाने की मांग भी पत्र में की है साथ ही दुग्ध उत्पादकों ने वर्ष 2016-17 के दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की अवशेष धनराशि भी शासन से शीघ्र अवमुक्त किते जाने की भी मांग की है दुग्ध उत्पादकों ने समितियों की प्रबंध कमेटी के चुनाव के लिए बढ़ाए गये शुल्क को घटाने की मांग की पत्र में की है पत्र भेजने वालों में दुख संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरीश खोलिया दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट पूर्व प्रबंध कमेटी सदस्य ब्रह्मानंद डालाकोटी जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनोला आदि प्रमुख हैं