अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी कोविड सैल हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत
*1- आनन्द कुमार पाण्डे निवासी लक्ष्मेश्वर अल्मोड़ा कोर्ट चालान,*
*2- सुरेश चन्द्र उप्रेती निवासी कपिला मौहल्ला कर्नाटक खोला,*
*3- मदन सिंह बिष्ट निवासी मल्ला खोल्टा अल्मोड़ा,*
*4- आनन्द बल्लभ पंत निवासी पांडेखोला अल्मोड़ा,*
*5- दीपा उप्रेती निवासी लोअर मालरोड अल्मोड़ा,*
*6-चन्दनी पाण्डे निवासी पाण्डेखोला अल्मोड़ा* के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बाहरी मजदूर शामिल थे।बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर उपरोक्त मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रत्येक से *5000 रूपये जुर्माना कुल- 25,000 रूपये* जमा करवाया गया।अल्मोड़ा पुलिस की सभी मकान मालिकों से अपील है कि अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन के किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।