नैनीताल। हल्द्वानी उत्तराखंड में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक) की लीगल विंग का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. एस. चौहान ( वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पी पी आई डी) तथा दयाराम (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पी पी आई डी), जी. आर. टम्टा ( अध्य्क्ष अंबेडकर फाउंडेशन एंड मिशन) थे। कार्यक्रम में डा. प्रमोद कुमार ( राज्य अध्यक्ष, पी पी आई डी), लक्ष्मण सिंह, एडवोकेट उत्तराखंड हाईकोर्ट एवम राज्य अध्यक्ष, पी पी आई डी, लीगल विंग), एडवोकेट धरमपाल ( राज्य प्रभारी, पी पी आई डी, लीगल विंग), एडवोकेट सईद अहमद ( राज्य महासचिव, पी पी आई डी, लीगल विंग) मनोज कुमार नाग (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पी पी आई डी), मा. हरीश मौर्य ( राज्य महासचिव, पी पी आई डी), एडवोकेट अजीत जीनवाल ( राज्य महासचिव, पी पी आई डी, दिल्ली प्रदेश), एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल, एडवोकेट गंगा प्रसाद, एडवोकेट सचिन चिंद्रा ( जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, नैनीताल, पी पी आई डी) एवम तमाम बुद्धिजीवी साथियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में मूलनिवासी बहुजन समाज की वर्तमान संवैधानिक अधिकारों के बारे में एवम इन अधिकारों पर हो रहे हमलों पर गंभीर चिंतन किया गया। वर्तमान गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता को देखते हुए सभी से इस कार्य में सक्रिय भागीदारी करने का आहवान किया गया।