अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत लाट में प्राथमिक विद्यालय लाट के नवनिर्मित भवन का (अनुमानित लागत 19 लाख 34 हजार) विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं सांसद अजय टम्टा द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया गया इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा बी एल स्याही हल सहित कृषि उपकरणों का वितरण 80% अनुदान के साथ ग्रामीणों को किया गया इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार के साथ जानकारी दी मौके पर उपस्थित लघु डाल के अधिकारियों से सुचारू रूप से गांव में सिंचाई लिफ्ट योजना के तहत पानी वितरण करने हेतु निर्देशित किया जिसका विस्तारीकरण का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है, इस अवसर पर जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिल्खवाल ,मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, मंडल महामंत्री कमल अधिकारी ग्राम प्रधान श्रीमती किरण लटवाल, रविंद्र खोलिया , विनोद लटवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।