अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में समस्त जनपद अल्मोड़ा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान दिनांक 16/9/2023 से 30/09/2023 तक चलाए जाने है जिसके अनुक्रम में दिनांक 19/09/2023 को पैरा लीगल वालिटियर एडविन व्हीलर व किरन आर्या द्वारा ग्राम- तल्ला लमकोट में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमजन मानस को वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा, कल्याण और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007, नालसा(वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना 2016 व अन्य नालसा की योजनाएं, रोड सुरक्षा, यातायात नियम, मोटर वाहन अधिनियम,महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, साईबर क्राईम, मानव तस्करी व अनैतिक तस्करी के दुष्प्रभाव, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, नागरिकों के संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य, नशे के दुष्प्रभाव ,स्वच्छता का महत्व, नालसा पोर्टल, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियो के अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता व वरिष्ठ नागरिको का सम्मान करने आदि के विषय के संबंध में जागरूक किया गया।