बागेश्वर दिनांक19 सितम्बर 2023को बागेश्वर जिले का जिला अधिवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास रही अधिवेशन में शैक्षिक उन्नयन पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ उसके बाद जिले की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए237 वोट डाले गए अध्यक्ष पद पर शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर सुनील धौनी विजय हुए उन्हें 121 मत और उनके प्रतिद्वंद्वी नन्द किशोर टम्टा को 114 मत मिले।महासचिव पद पर सुधीर कुमार टम्टा और कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार निर्विरोध चुने गए।