
अल्मोड़ा उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज दिनांक 02/10/2023 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया तथा पैरा लीगल वालिटियर एडविन व्हीलर व किरन आर्या द्वारा ग्राम सभा -जलना में ग्रामीण वासियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया व ग्रामीण वासियों के साथ मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई की गई एवं आम जनमानस से अपने आस- पास साफ सफाई रखन व कूड़ेदानों का उपयोग करने की अपील की गई व स्वच्छता के महत्व व अन्य विषयों के संबंध में जागरूक किया गया।