अल्मोड़ा (दौलाघट) अल्मोड़ा गुरना निवासी कैलाश टम्टा को रसायन विज्ञान विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। उनके शोध का विषय फिजियोकेमिकल प्रॉपर्टीज ऑफ एसीटोन, एसीटोनाइट्राइल एण्ड एसिटिक एसिड इन एक्वस मीडियम था। इन्होंने अपना शोध कार्य एस.एस.जे परिसर अल्मोड़ा में रसायन विज्ञान विषय में कार्यरत् प्रोफेसर एन.डी काण्डपाल के निर्देशन में संपन्न किया है। इससे पूर्व कैलाश टम्टा रसायन विज्ञान विषय में सी. एस. आई. आर. नेट / जे. आर. एफ. एवं गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। कैलाश टम्टा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय काण्डा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत् हैं। इनकी इस सफलता डाॅ राजेश कुमार, अंशुल टम्टा,डाॅ भुवन चंद्र, वंचित स्वर के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या ने कैलाश टम्टा को बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की कैलाश टम्टा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण परिवार सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।