उधमसिंहनगर 3 किलो से अधिक अफीम के साथ 02 अभियुक्तो को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों से तस्करी में प्रयुक्त वाहन XUV 300 रंग सफेद व 21800/- रूपये नकद बरामदl पुलिस टीम हेतु डीआईजी कुमाऊं रेंज ने 5,000 रुपए व एसएसपी ने की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।