![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231007-WA0036.jpg)
अल्मोड़ा कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया अल्मोड़ा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सुभाष चन्द्र पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र टम्टा ने बताया कि उनके द्वारा अपने माता पिता का श्राद्ध न करके अपने खरेही क्षेत्र के दस गरीब छात्रों को वस्त्र वितरण के साथ साथ पढाई की सामाग्री प्रदान करने का निर्णय लिया गया है! मूल रूप से सुभाष चंद्र ग्राम भटखोला पोस्ट छानी तहसील कठपुड़ीयाछीना बागेश्वर के निवासी है वर्तमान में अल्मोड़ा में रहते हैं! उन्होंने कहा कि जो हम अपने माता पिता के श्राद्ध में खर्च करते हैं उस खर्च से हम गरीब छात्रों को साहयता करके उन को भावी भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं जिससे उन्हें भी पढ़ने में सहायता मिल सके! सुभाष चंद्र की इस पहल को शिल्पकार सभा खरेही ने अनुकरणीय एवं प्रेणादायी बताते हुए प्रशंसा की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की!