
पिथौरागढ़ जनपद पिथौरागढ़ तहसील मुनस्यारी जोशा गांधीनगर तौक चुवारपानी के आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में आपदा आपदा प्रभावित गौरव बजेला (गोकरन) का आमरण अनशन का चौथा दिन जारी हैं। आज मुनस्यारी महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी चंदन सिंह के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं नेतहसील प्रशासन परिसर में रैली निकालकर तहसील प्रशासन में मध्यम से जिला अधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित छात्र संगठन, छात्र छात्राओं ने कहा कि इतने लंबे समय से क्रमिक अनशन उसके बाद गौरव बजेला (गोकरन) आमरण अनशन पर बैठे हैं।
अभी तक किसी भी प्रकार का न तो कार्यवाही हुआ हैं न उचित आश्वासन आपदा प्रभावित परिवारों को मिला हैं
जिसके चलते आपदा प्रभावित परिवार खासा नाराज हैं
गौरव ने कहा जब तक दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। यदि इस बीच कोई भी अनहोनी होती है तो पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। आज समर्थन में समस्त छात्र संगठन छात्र संघ युवा छात्र नेता अजय कुमार, सुरेंद्र पाना द्रोपति देवी ,कमला देवी ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया आदि लोग मौजूद रहें।