”सरकार की सुविधाओं का लाभ लेने को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं ” — रामबाबू विमल
देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में विभागीय निर्देशों के अनुपालन में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रवेश पखवाड़ा अभियान चलाया गया। आज प्रवेशोत्सव में प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने सभी का स्वागत किया और प्रवेश उत्सव के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है साथ ही उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। उनमें नैतिक गुणों का भी विकास किया जाता है। प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विगत माह ग्राम छरबा के की गोरखा बस्ती में बाढ़ आ जाने के कारण वहां पर एन एस एस स्वयंसेवक राहुल थापा के द्वारा बचाव एवं राहत कार्यों में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। इसके लिए राहुल थापा को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय में 15 बच्चों को प्रवेश दिया गया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया गया। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल सिंह राठौड़ ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जा रहा है। भविष्य के लिए अच्छे नागरिक तैयार किए जा रहे हैं। इसलिए सरकारी विद्यालयों में ही अपने बच्चों को शिक्षा दिलवानी चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दयावती ने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए राजकीय विद्यालय में शिक्षकों द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से बालिकाओं के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। समारोह का संचालन करते हुए एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि विद्यालय से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई विद्यार्थियों द्वारा स्थान प्राप्त किया गया एवं प्रतिभाग किया गया। विशेष रुप से मुकेश कुमार, सोनू धाकड़, कुलदीप कुमार, प्रज्वल वर्मा आदि छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना में ऑनलाइन अच्छे प्रदर्शन के लिए विक्रांत, निखिल, आयशा व रितिका को क्षेत्रीय निदेशक एवं राज्य एनएसएस अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए थे। इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान, महेश कुमार ओझा, गिरीश चंद्र गॉड, देवेंद्र दत्त भट्ट, जगदीश सिंह चौहान, प्रेम प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार पाठक, मोहिनी यादव, संगीता खत्री, अनूप कुमार अग्निहोत्री, शिवप्रसाद खंतवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघन सिंह नेगी, रीना चौहान, मनोज रावत, अनुज कुमार, कांता रावत, रघुनाथ आर्य, मंजुला, अनीशा, मंजू, बबीता आदि उपस्थित रहे।