अल्मोड़ा अल्मोड़ा शहर में पहली बार शतरंज अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। शतरंज अकादमी के संचालक एवं कोच संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि सभी शतरंज प्रेमी एवं शतरंज सीखने के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए अल्मोड़ा शहर में ‘Queen’s Chess Academy ‘ओपन हो गया है। इसके साथ ही कोच संतोष कुमार ने यह भी बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल, वीडीओ गेम एवं सोशल मीडिया आदि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बच्चों को शतरंज सीखना आवश्यक हो गया है। जिससे बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता, धैर्य का विकास होगा एवं भविष्य मे बच्चे शतरंज के क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर शतरंज कोच योगेश पांडेय, विजय बंगारी आदि लोग उपस्थित थे। शतरंज़ अकादमी शहर के अंजिली हॉस्पिटल के समीप ओपन हुआ है।