
अल्मोड़ा आज दिनांक 25/02/2024 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष मंदीप कुमार टम्टा की अध्यक्षता में जिला पंचायत आवासीय परिसर में बैठक संपन्न हुई! बैठक में नव नियुक्त पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार का स्वागत किया गया! तत्पश्चात् विधिवत् बैठक की कार्यवाही शुरू की गई! बैठक का संचालन करते हुए हरीश टम्टा ने बैठक में आए हुए सभी का स्वागत किया! तत्पश्चात बैठक में उपस्थित प्रत्येक सदस्य ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने अपने विचार रखे! सर्वप्रथम सुनील कुमार ने अपने विचार रखते हुए एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय संगठन सचिव बनने पर बधाई दी और कहा आगमी लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय संगठन सचिव के दिशानिर्देश में उत्तराखण्ड के पांचों लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा और पार्टी को जीत दिलाई जाएगी! वही राकेश कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा हम सब को मिलकर पार्टी संगठन हित में कार्य करते हुए पार्टी को सफलता दिलानी है अगले वक्त के रूप में नरेश चंद्र रहे उन्होंने अपनी बात रखते हुए पार्टी हित में कार्य करने और संगठन को मजबूत करने की बात कही! वही सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान में जनता के पास तीसरे विकल्प के रूप में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक है जो पूर्ण रूप से संवैधानिक विचारधारा पर कार्य कर रही है इसलिए हम सबको को मिलकर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के लिए कार्य करना चाहिए और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीताना है! वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरीश लाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सब को मिलकर पार्टी संगठन की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाना है और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जीताना है! वही अगले वक्ता के रूप में निर्मल कोहली ने कहा कि हमें पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना चाहिए और सोशलमीडिया के माध्यम से पार्टी का अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए! बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत किया और कहा कि जिस प्रकार वर्तमान दौर चल रहा है ये भविष्य के लिए खतरा उत्पन्न करने वाला है अगर इसे रोका नहीं गया तो ये देश समाज के लिए समस्या उत्पन्न करेगा! उन्होंने कहा भाजपा ने इन दस वर्षों में भारत के वंचित, मजदूर, गरीब, अहसास महिला, बेरोजगार, अल्पसंख्यक समाज का शोषण किया गया है! उस को देखकर लगता है देश में परिवर्तन आने वाला है इस परिवर्तन को सफल बनने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और इस संविधान लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फैकना होगा! उन्होंने कहा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखण्ड के पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सफलता हासिल करेगी! उन्होंने जिला अध्यक्ष से जल्द से जल्द बूथ कमेटी बनाकर सूची राज्य कार्यलय को प्रेषित की जाएगी! अंत में उन्होंने सभी से पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने की बात कही! अंत में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनदीप टम्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया और पार्टी संगठन के लिए कार्य करने की अपील की और कहा जल्द से जल्द पार्टी का विस्तार करते हुए बूथ कमेटी की सूची तैयार करके राज्य कार्यालय को भेजने की बात कही! बैठक में इन्द्र कुमार, रोशन कुमार नरेश चंद्र, संजय कुमार, हरीश लाल, हरीश टम्टा, राकेश कुमार, सुनील कुमार अंकित कुमार, विजय कुमार,अखिलेश कुमार ,हेम चंद्र आर्या, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!