
बरेली बामसेफ व उसके सभी विंग के राज्य व जिला स्तरीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी और अन्य संगठनों के कार्यकर्तागणों का संयुक्त राज्य स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश मध्य के बरैली शहर में स्थित चंद्रमणि बुद्धविहार में दिनांक 24 व 25 फरवरी 2024 को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर मू. ललित कुमार, संविधान प्रबोधक (हरिद्वार, उत्तराखंड), राष्ट्रीय संगठन सचिव मू. शर्मिष्ठा गौतम व दूसरे दिन बामसेफ के राष्ट्रीय महासचिव मू. डॉ. संजय इंगोले ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। शिविर में कार्यकर्ताओं को विचारधारा, संगठन और उसमें अनुशासन, आंदोलन और चुनौतियां तथा वर्तमान समस्या व समाधान पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। राज्य अध्यक्ष मू एम एल गौतम ने किया सभी का आभार व्यक्त। उम्मीद है आप सभी समता मूलक भारत राष्ट्र निर्माण के आंदोलन ज्योत निरंतर जलाए रखेंगे।