
अल्मोड़ा विकासखण्ड भिकियासैण ग्राम – मिनार पो. जमोली निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र पूरन राम को भूगोल विषय में पी एच डी डिग्री अवार्ड हुई! कैलाश चन्द्र ने अपना शोध कार्य भूगोल विभाग डी० एस० बी० परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय. नैनीताल, (उत्तराखण्ड) के डॉ. प्रकाश चन्द्र चन्याल के निर्देशन में पूर्ण किया, कैलाश चन्द्र के शोध का विषय गढ़वाल मण्डल में ग्रामीण जनसंख्या ह्रास के कारण एवं प्रभाव का भौगोलिक अध्ययन था, कैलाश चन्द्र ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई डी० एस० बी० परिसर नैनीताल से की है। कैलाश चन्द्र ने डाॅ की उपाधि का श्रेय अपने माता- पार्वती देवी व पिता पूरन राम, व शिक्षकों सहयोगी मित्रों को दिया है। उनकी उस उपलब्धि पर उनके परिवार के सदस्यों तया मित्रों ने उन्हें बधाई व भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।