देहरादून भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देहरादून की वार्षिक आमसभा जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी के शिक्षक एवं रेडक्रोॅस सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया को चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी जिलाधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉक्टर संजय जैन सचिव कल्पना बिष्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलाल भारती द्वारा रेडक्रॉस का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि वह सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से भी अपील करते हैं कि वह रेड क्रॉस से जुड़े और मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए आगे आए आपदा एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण के लिए भी उन्होंने आग्रह किया कि सभी को इस प्रशिक्षण को लेना चाहिए। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षकों से रेडक्रॉस की सदस्यता लेने की भी अपील की है। उन्होंने याद दिलाया कि महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा 5 लाख सदस्य उत्तराखंड में बनाने की अपील पूर्व में की थी।