अल्मोड़ा। सल्ट के विधायक के गनर का वायरल ग्रामीणों के साथ मारपीट व गाली-गलौज वाले विडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने संज्ञान लेते हुए सीओ रानीखेत को जांच सौंपी है। वायरल विडियो में विधायक सल्ट महेश जीना का गनर ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा रहा है में 302 में जेल काट कर आया हूं, ऐसे ही नौकरी नहीं कर रहा हूं। और धमकाते हुए विधायक का गनर आगे कहता है में मुरादाबाद का रहने वाला हूं लेकिन ये जांच का विषय है कि मुरादाबाद का है या नहीं लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने सीओ रानीखेत को मामले की जांच सौंपी है।