धारचूला/(पिथौरागढ़)।धारचूला में रविवार को नवनिर्वाचित व्यापार संघ का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया बिकास खंड सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती राजेश्वरी देवी नगरपालिका अध्यक्ष धारचूला बिशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी तहसीलदार धारचूला डी0के0 लोहनी एवं जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल कै पवन जोशी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया व्यापार संघ पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र थापा, उपाध्यक्ष प्रकाश गुंज्याल,महासचिव महेश गर्ब्यांल, सचिव अश्विनी नपलचयाल कोषाध्यक्ष खड़क सिंह दानू ने कहा कि निष्ठा मेहनत एवं इमानदारी से व्यापारीयों के हित में कार्य करने को कहा प्रकाश गुंज्याल जो अनुसुचित जाति वर्ग से आते हैं जो व्यापार संघ चुनाव में तीन बार उपाध्यक्ष पद पर निर विरोध चुने गए थे वर्तमान चुनाव में इलेक्ट्टेड हो के चुने गए जो प्रकाश गुंज्याल की व्यापार संघ में अच्छी पकड़ माना जाता है समारोह सभा में उपस्थित जिला प्रभारी शमशेर महर, उपाध्यक्ष हरीश गुंज्याल, विकास गर्ग, ओपी वर्मा, श्याम चंद्र खरकवाल, महिराज गर्ब्यांल, कमल कौशल, श्याम चंद्र खरकवाल आदि मौजूद रहे।