गणाई गंगोली (पिथौरागढ़) आज दिनांक: 25.07.2022 को राजकीय महाविद्यालय, गणाई गंगोली पिथौरागढ़ में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा0 सिद्धेश्वर सिंह द्वारा विद्यार्थीयों को प्लास्टिक के घातक परिणामों से अवगत कराया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी विभा राघव ने बताया कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है,जो मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु पक्षियों जानवरों,जलीय जंतुओं,पेड़- पौधों के लिए भी स्लो पॉयजन का काम कर रही है । कार्यक्रम की अग्रिम कड़ी में डॉ० आशीष अंशु ने प्लास्टिक के वायु और जल प्रदूषण के दुष्परिणामों की जानकारी दी। डॉ० रविशंकर विश्वकर्मा ने प्लास्टिक की समस्या के निदान हेतु रिसाइकिल प्लास्टिक पर विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ ० विभा राघव के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० नवीन चंद्र , नमित शर्मा, डॉ० अंकिता टम्टा के सहयोग से महाविद्यालय में “Clean Campus Green Campus Drive” अभियान चलाया गया।
विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जनजागरुकता निकाली गई। महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर रैली गणाई गंगोली के मुख्य बाजार से होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंची।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ”,”कपड़े के थैले को कहो हां,प्लास्टिक को कहो ना” जैसे नारों के माध्यम से सामाज को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।