
अल्मोड़ा। आज दिनांक 09-09-2022 को शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल के निर्देशन में लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन एवं शोध केन्द्र, शिक्षा सकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के तत्वाधान में किशोर स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विकास विषय पर संचालित की जा रही पाँच दिवसीय कार्यशाला के चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम का संचालन डॉ० संगीता पवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ श्रीमती मीता उपाध्याय (उपाध्यक्ष, महिला कल्याण संस्था) मीता उपाध्याय द्वारा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक स्वाक्ष्य से संबंधित समस्याओं उनके कारण एवं निवारण पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञ द्वारा किशोरावस्था में किशोरियों में होने वाले परिवर्तन, शारीरिक बदलाव, महावारी क्या? महावारी कि प्रक्रिया, महावारी के दौरान स्वच्छता, मानसिक एवं भावात्मक परिवर्तन, किशोरियों में गर्भावस्था से संबंधित समस्याएं, संवेगों की समझ तथा इस दौरान अभिभावको एवं शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ० नीलम कुमारी डॉ० पूजा प्रकाश द्वारा अपने शोध विषय किशोरियों की स्वास्थ्य जागरूकता एवं जीवन शैली के परिणामों को बताया गया। कार्यक्रम में डाॅ० ममता काण्डपाल, डॉ० सन्दीप सरोज जोशी, ललिता रावल, सोनी रौतेला, प्रांजली, धना, प्रियंका, नम्रता, किरन, पूजा, कामिनी, प्रेमा, भावना, नीलू, मिनाक्षी, कल्पना, विजय, विनोद, मनदीप, दिनेश एवं एम० एड० चतुर्थ सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।