अल्मोड़ा आज 9 सितंबर 2022 जन शिकायतो के त्वरित समाधान हेतु आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मजखाली परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना ने आम जनता द्वारा दर्ज करायी गयी जन समस्याओं को एक-एक कर सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनशिकायतो से संबंधित प्रकरणों में गंभीरता से रुचि ली जाए साथ ही कहा कि छोटी छोटी लिपिकीय त्रुटियों के कारण योजनाओं से संबंधित आवेदनों को निरस्त न किया जाए बल्कि अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर लिपिकीय त्रुटि का समाधान कर आवेदन को अग्रसारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में जनशिकायतों से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें तथा शिकायतकर्ता को भी कार्यवाही से अवगत कराएं। इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 62 शिकायतें दर्ज की गई। जिस पर अधिकतर लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एन0एच0, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अधिकारियो को निर्देश दिये कि उनके अधीनस्थ आने वाले मोटर मार्गो की नालियों, कल्मठो को खोलने के साथ ही सड़क किनारे होने वाली झाड़ियों को जल्द ही साफ कर लिया जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि वे समय समय पर किये जा रहे विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जन जागरूकता के लिए स्टाल भी इस शिविर में लगाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि एवं पशुपालन विभाग के स्टालों के निरीक्षण भी किया और कहा कि सरकारी रियायत पर उपलब्ध होने वाले बीजों, कृषि उपकरणों एवं योजनाओं के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार भी किया जाए। शिविर में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरोला क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जय किशन जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।