
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने दिनांक- 11.04.2023 को किन्ही कारणों से स्कूल नहीं जा रहे 15 बच्चों का इन स्कूलों में कराया दाखिला।1-प्राथमिक विद्यालय राजपुर – 04,2- आंगनबाड़ी केन्द्र नंदादेवी- 03,3-रा0प्रा0वि0 गोपालधारा-08 अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अब तक 60 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है।