
देहरादून। जिला वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शेर दून क्लब के 33 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 21 स्वर्ण पदक 6 रजत पदक तीन कांस्य पदक सहित 30 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। उनकी इन उपलब्धियों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया , साथ ही इनकी कोच रोशनी कुंवर को भी बधाई दी है, जो लगातार पिछले 3 वर्षों से चैंपियनशिप की ट्रॉफी शेर दून क्लब के नाम करवाने में सफल हो रही हैं।
जहां पर उल्लेखनीय बात यह है कि रोशनी कुँवर के पति लविश कुँवर उत्तराखंड पुलिस में है जो वूशु और बॉक्सिंग मैं नेशनल मेडलिस्ट रह चुके हैं। उनके द्वारा लगातार अनु को मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया जाता रहता है। विकास खंड – विकास नगर के ग्राम शेरपुर में शिमला बायपास रोड पर यह शेर दून क्लब चलाया जा रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में खेल की भावना के साथ ही अनुशासन भी सिखा रहा है।
यह प्रतियोगिता यमुना कॉलोनी के ऑफीसर्स क्लब में आयोजित की गई थी जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आर के जैन द्वारा इन खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चे पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्न है और अनुशासन में रहते हुए खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं भविष्य में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का इनका इरादा साफ नजर आ रहा है। साभार : जितेंद्र सिंह बुटोइया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देहरादून बॉक्सिंग संघ।