
हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की मेधावी छात्रा रागिनी राघव ने अंग्रेजी विषय से नैट जे0आर0एफ0 की परीक्षा पास की है रागिनी मूल रूप से अल्मोड़ा के ताडी़खेत ब्लॉक के तिमीला गांव की रहने वाली है वर्तमान में हल्द्वानी में रहती है उनकी प्राथमिक शिक्षा बिरला स्कूल हल्द्वानी और इंटर की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल, उच्च शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, से उत्तीर्ण की है इनके पिता गोपाल राम आर्य नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी है और इनकी माता गृहणी है इनकी बड़ी बहन गीता की शादी हो चुकी है और छोटे भाई भी उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं इनके दो चाचा और एक चाची भी उच्च शिक्षा में सहायक प्रोफेसर है रागिनी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता के साथ-साथ बाबा साहब डॉ बी0 आर0 अंबेडकर को भी इसका श्रेय दिया है क्योंकि उनका कहना है कि बाबा साहब ने संविधान में अगर हमें मौलिक अधिकार न दिए होते तो में भी आज इस परीक्षा को पास नहीं कर पाती क्योंकि हम आज जो भी है वह सब बाबा साहब की बदौलत है क्योंकि बाबा साहब ने हिंदू कोड बिल लाकर महिलाओं को भी सम्मान से जीने का अधिकार दिया हैं आज महिलाएं भारत के शीर्ष पदों पर आसीन हैं जो बाबा साहब की बदौलत है रागिनी भविष्य में उच्च शिक्षा में अपनी सेवा देना चाहती हैं इसके लिए उनके सभी परिवार और मित्र जनों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।