
अल्मोड़ा रानीखेत तहसील के खलना गांव की मूल निवासी दीवान राम की पुत्री मीनाक्षी आर्या ने 444 वीं रैंक के साथ आईएएस की परीक्षा पास की मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने इंटर की पढ़ाई जवाहरलाल नवोदय विद्यालय सोयालबाड़ी नैनीताल से कि व बी टेक एनआईटी पौड़ी गढ़वाल से की मीनाक्षी के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है माता गृहणी है वर्तमान में मीनाक्षी का परिवार दमुवांढूगा हल्द्वानी में रहता है। मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया और बाबा साहेब की प्रेरणा और बाबा साहब द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान में दिए गए महिलाओं को अधिकार को दिया। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार व मित्र जनों ने व वंचित स्वर साप्ताहिक अखबार के संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, बागेश्वर कैंपस के गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुंदर कुमार।, अल्मोड़ा कैंपस हिंदी विभाग अल्मोड़ा की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति आर्य, शिक्षा संकाय विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता पवारपवार, अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ श्वेता चिनियाल, डाॅ लता आर्या आदि ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की