
नई दिल्ली। बेहद खुशी और गर्व की बात है कि यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 4 रैंक लड़कियों की है। सेना हो या सिविल सर्विस, आईटी हो या एकेडेमिक्स, हमारी लड़कियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। टॉपर इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने पहले चार स्थानों पर जमाया कबजा।