
देहरादून। देहरादून निवासी बामसेफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की पुत्री सलोनी गौतम ने यूपीएससी की परीक्षा में 896 रैंक के साथ उत्तीर्ण की उन्होंने इंटर की परीक्षा देहरादून के इंटरनेशनल स्कूल से पास कि वह इंटीग्रेटिड एम टेक रुड़की आईआईटी से पास की सलोनी के पिता भूपेंद्र सिंह डीआरडीओ में कार्यरत हैं माता गृहणी है सलोनी का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों अपने समाज के महापुरुषों की प्रेरणा तथा भारतीय संविधान में दिए गए महिलाओं के अधिकार को दिया। सलोनी की इस सफलता पर उनके मित्रों परिवारजनों ने व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दया राम, उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार , राज्य कोषाध्यक्ष रामपाल सिंह, बामसेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता कपरवाल, बामसेफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश टम्टा, बामसेफ के उत्तराखंड राज्य उपाध्यक्ष मनोज कुमार आर्या, बामसेफ के उत्तराखंड राज्य संगठन सचिव देवेंद्र कुमार, वंचित सर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, सहित सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं प्रेषित की।