अल्मोड़ा 09 सितम्बर, 2021 – जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिक सेवायें उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न न्याय पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन पूर्वाह्न 11ः00 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 10 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड द्वाराहाट के न्याय पंचायत छतेणा के विकासखण्ड सभागार द्वाराहाट में, विकासखण्ड ताकुला के न्याय पंचायत अमखोली के पंचायत घर अमखोली में, विकासखण्ड हवालबाग के न्याय पंचायत पातलीबगड़ के राजकीय इण्टर कालेज कमलेश्वर में, विकासखण्ड धौलादेवी के न्याय पंचायत भनोली के राजकीय इण्टर कालेज भनोली में, विकासखण्ड भिकियासैंण के न्याय पंचायत सिनौड़ा के देव भूमि पब्लिक स्कूल सिनौड़ापड़ाव में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 17 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड लमगड़ा के न्याय पंचायत शहरफाटक के प्राथमिक विद्यालय शहरफाटक में, विकासखण्ड भैसियाछाना के न्याय पंचायत लिंगुणता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसियाछाना (सेराघाट) में, विकासखण्ड स्याल्दे के न्याय पंचायत गुदलेख के डाक बंगला इकूखेत में, विकासखण्ड ताड़ीखेत के न्याय पंचायत मला विशवा के रामलीला मैदान गनियाद्योली में, विकासखण्ड चैखुटिया के न्याय पंचायत मासी के डाक बंगला मासी में आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 24 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड द्वाराहाट के न्याय पंचायत कुंवाली के प्रा0 विद्यालय भिटारकोट में, विकासखण्ड ताकुला के न्याय पंचायत चनौदा के सरस्वती शिशु मंदिर गुरूड़ा में, विकासखण्ड हवालबाग के न्याय पंचायत कयाला के राजकीय इण्टर कालेज कठपुड़िया में, विकासखण्ड धौलादेवी न्याय पंचायत बमनस्वाल के राजकीय इण्टर कालेज बमनस्वाल में, विकासखण्ड सल्ट के न्याय पंचायत क्वैराला के तल्ली मानिला मंदिर में, विकासखण्ड भिकियासैंण के न्याय पंचायत चोनलिया के इण्टर कालेज चैनलिया में आयोजित किये जायेंगे।